amrutganga.com

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)-AYUSHMAN CARD

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)/आयुष्मान भारत

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) जिसे आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य सेवा योजना है। इस योजना को पंतप्रधान नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर 2018 को शुरू किया गया हैइसका लक्ष्य भारत में गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा और सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है। इस योजना के तहत भारत के करीब 50 करोड़ नागरिकों को लाभ मिल सकता है| 

इस योजना के अनुसार नागरिकों को अस्पताल में भर्ती होने से पहले तीन दिन और भर्ती होने के बाद 15 दिन तक का खर्चा दिया जाता है| इस योजना में 1400 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है PMJAY के तहत प्रत्येक कुटुंब को सालाना ₹500000 तक का बीमा दिया जाता है

इस योजना के तहत आयुष्मान नामक एक कार्ड भी दिया जाता है उसके लिए कैसे अप्लाई करें यह भी हम जानेंगे| तो कृपया आगे पढ़ते रहिए |

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)
“No copyright infringement intended”

लाभार्थियों का विभाजन

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) योजना के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार लाभार्थियों का विभाजन कुछ इस प्रकार किया गया है
♦   शहरी लाभार्थी 
  • कूड़ा उठाने वाला
  • घरेलू कार्य करने वाला
  • स्ट्रीट वेंडर/मोची/फेरीवाला/सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
  • निर्माण श्रमिक/प्लंबर/राजमिस्त्री/श्रमिक/पेंटर/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली
  • सफाई कर्मचारी/स्वच्छता कार्यकर्ता/माली
  • गृह-आधारित श्रमिक/कारीगर/हस्तशिल्प श्रमिक/दर्जी
  • परिवहन कर्मचारी/ड्राइवर/कंडक्टर/ड्राइवर और कंडक्टरों का सहायक/ठेला चालक/रिक्शा चालक
  • दुकान कर्मचारी/सहायक/छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी/हेल्पर/डिलीवरी सहायक/अटेंडेंट/वेटर
  • इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेंबलर/मरम्मत कर्मी
  • धोबी/चौकीदार
♦  ग्रामीण लाभार्थी 

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुल सात मानदंडों में से, PM-JAY ने ऐसे सभी परिवारों को कवर किया है जो निम्नलिखित छह मानदंडों (डी 1 से डी 5 और डी 7) में से कम से कम एक में आते हैं 

  • डी1- कच्ची दीवारों और कच्ची छत वाला केवल एक कमरा
  • डी2- 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं
  • डी3- ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है
  • डी4- विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं
  • डी5- एससी/एसटी परिवार
  • डी7- भूमिहीन परिवार जो अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक आकस्मिक श्रम से प्राप्त करते हैं

सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के लिए आपको Eligibility/ पात्रता चेक करनी होगी |

Eligibility/ पात्रता चेक कैसे करें ?

  1. https://pmjay.gov.in इस साइट को खोलें
  2. Am I Eligible पर क्लिक करें
  3. Enter Your Mobile number की जगह पर मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें और CAPTCHA code प्रविष्ट करें
  4. Select State की जगह पर क्लिक करके अपना राज्य चुने/प्रविष्ट करें
  5. बाद में अपना नाम/HHD(हाउसहोल्ड नंबर) नंबर/राशन कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें और सर्च का बटन दबाए 

इस के बाद आपको पता चल जाएगा कि आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं

अन्यथा आप 14555 अथवा 1800 111 565 इस नंबर पर कॉल करके जांच सकते हैं कि आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं|

आयुष्मान भारत कार्ड (PMJAY) के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड नंबर
  3. मोबाइल नंबर
  4. राशन कार्ड 
  5. वोटर I.D
  6. SC सर्टिफिकेट
  7. ST सर्टिफिकेट 
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. पासपोर्ट साइज फोटो
“No copyright infringement intended”

आयुष्मान भारत कार्ड/योजना के लिए अप्लाई कैसे करें ?

https://beneficiary.nha.gov.in/  इस साइट को खोलें

  1. बेनेफिशरी(Beneficiary) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें |
  2. अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें और वेरीफाई का बटन दबाए |
  3. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे ओटीपी को Tab में प्रविष्ट करें |
  4. CAPTCHA कोड प्रविष्टि करें |
  5. LOG IN ऑप्शन पर क्लिक करें |
  6. उसके बाद एक नया TAB ओपन होगा |
  7. उसमें अपना स्टेट(राज्य) सेलेक्ट करें |
  8. SCHEME में PM-JAY को सेलेक्ट करें |
  9. DISTRICT में अपना जिला सेलेक्ट करें |
  10. SEARCH BY में आधार कार्ड सेलेक्ट करें और अपना आधार नंबर प्रविष्ट करें |
  11. उसके बाद सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

अगर आपको एक नए कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो आगे पढ़िए

  1. DOWNLOAD CARD वाले बटन पर क्लिक करें |
  2. VERIFY वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
  3. TERMS & CONDITIONS को सेलेक्ट करके YES वाले बटन पर क्लिक करें | 
  4. उसके बाद एक नया TAB ओपन होगा |
  5. उस TAB में आपका आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP भेजा जाएगा वह OTP प्रविष्ट करें |
  6. OTP फाइल करने के बाद AUTHENTICATE बटन पर क्लिक करें |
  7. उसके बाद एक नया TAB ओपन होगा |
  8. ADD FAMILY MEMBER पर क्लिक करें |
  9. नीचे दी गई ऑप्शंस में से आधार ओटीपी ऑप्शन को सेलेक्ट करें और वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
  10. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी प्रविष्ट करें |
  11. न्यू मेंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करके जिसका भी आपको आयुष्मान कार्ड बनाना है उसकी डिटेल्स प्रविष्ट करें |
  12. डिटेल्स में आपने जो आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट किया है उसे linked मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे प्रविष्ट करें और वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
  13. उसके बाद एक नया तब ओपन होगाऔर आपको न्यू मेंबर की और भी कुछ डिटेल्स मांगी जाएगीवह डिटेल्स फिल अप करें और सबमिट कर दे |
  14. इस प्रकार से आपको एक Reference Number मिल जाएगाऔर आपका Application आयुष्मान कार्ड के लिए Apply हो जाएगा |

 

ABHA नंबर कैसे प्राप्त करें ?

 

https://abdm.gov.in इस साइट को खोलें 

Create ABHA Number के ऊपर क्लिक करें नई विंडो ओपन होगी |

अपना आधार नंबर प्रविष्ट करें|

अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी प्रविष्ट करें|

अपना कार्ड डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें|

इसी कार्ड पर आपका ABHA नंबर लिखा होगा|

नोट – आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड को लिंक होना चाहिए|

आयुष्मान भारत कार्ड  कैसे प्राप्त करें ?

https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard  इस साइट पर जाएं और डाउनलोड आयुष्मान कार्ड बटन पर क्लिक करें।

  1. आधार नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके स्कीम्स में PMJAY को सेलेक्ट करें |
  2. अपना STATE यानी राज्य सेलेक्ट करें |
  3. अपना आधार नंबर प्रविष्ट करें और GENERATE OTP पर क्लिक करें |
  4. अपना OTP प्रविष्ट करें और VERIFY बटन पर क्लिक करें |
  5. आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें , उसके बाद एक PDF DOWNLOAD होगी |
  6. PDF को ओपन करें आपका आयुष्मान कार्ड DOWNLOAD हो चुका है |

आयुष्मान भारत कार्ड 2023 के लाभ

 

  1. कैशलेस चिकित्सा उपचार पद्धति : आयुष्मान भारत कार्ड धारक अनेकों प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा उपचार पद्धति का उपयोग कर सकते हैं | इससे परिवारों के ऊपर का आर्थिक बोझ कम होगा |
  2. प्रमुख बीमारियों के लिए कवरेज: यह कार्ड अनेकों प्रकार की बीमारी एवं चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है | इससे यह सुनिश्चित हो पाता है की व्यक्ति खर्च की चिंता किए बिना आवश्यक स्वास्थ्य सेवा का उपयोग कर सके |
  3. आर्थिक सुरक्षा : आयुष्मान भारत योजना₹500000 तक का बीमा देकर नागरिकों को आर्थिक स्थिरता प्रदान करता है, जिससे परिवारों कोस्वास्थ संबंधी लागत में सुरक्षा प्रदान होती है|
  4. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल : आयुष्मान भारत कार्ड धारक सरकारी एवं निजी दोनों प्रकार के अस्पतालों में इलाज कर सकते हैं,जिससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उनके विकल्प बढ़ जाएंगे।
  5. पंजीकरण में आसानी: पंजीकरण प्रक्रिया बहुत सरल हैऔर पात्र व्यक्ति के लिए सुलभ है |

आयुष्मान कार्ड सूची 2023 डाउनलोड कैसे करें ?

2023 के लिए आयुष्मान भारत कार्ड ki list अधिकारियों द्वारा संकलित की गई है और इसमें सभी लाभार्थियों के नाम शामिल हैं। यदि आपने Ayushman कार्ड या प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के लिए आवेदन जमा किया है, तो हम लाभार्थी list की जांच करने की सलाह देते हैं। list में अपना नाम देखें और अपना ABHA/AYUSHMAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ें। यदि आपका नाम list me नहीं है, तोआप अपने Application की स्थिति check करें और अपने आयुष्मान कार्ड आवेदन में कोई आवश्यक सुधार करें। यदि आपका नाम वास्तव में list में है, तो आप इसके लाभों तक पहुंचने के लिए ABHA/ayushman कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जिन आवेदकों ने अपने फॉर्म में सटीक जानकारी प्रदान की है, उनका नाम 2023 की आयुष्मान list में मिलेगा।

“No copyright infringement intended”

आयुष्मान कार्ड की स्थिति जांच 2023

आप अपनी बुनियादी जानकारी का उपयोग करके pmjay.gov.in पोर्टल पर अपने आयुष्मान कार्ड 2023 की स्थिति सत्यापित कर सकते हैं। अपना आवेदन जमा करने के बाद, कृपया अनुमोदन प्रक्रिया के लिए कुछ अतिरिक्त दिनों तक प्रतीक्षा करें। यदि आपका आवेदन 9-10 दिनों के भीतर स्वीकृत नहीं होता है, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपनी स्थिति जांचें। पोर्टल पर एबीएचए कार्ड की स्थिति तक पहुंचने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जो योजना के लाभों तक पहुंचने के लिए आवश्यक है। यदि आपको स्थिति पृष्ठ पर कोई त्रुटि मिलती है, तो सुनिश्चित करें कि आपने आवश्यक सुधार कर लिए हैं।

DISCLAIMER : इस आर्टिकल में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है| हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी जरूर जानकारी लीजिये | अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं |

 

PMJAY योजना की आधिकारिक वेबसाइट

CLICK HERE

    इसी प्रकार की अन्य सरकारी योजनाओं को जानने के लिए

CLICK HERE

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version